विकास पांडे जबलपुर … महाकाली की मूर्ति विसर्जन में आज जमकर विवाद हुआ. विवाद के चलते जंहा समिति के सदस्यों के अलावा शहरवासियों और स्थानीय प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई । कलेक्टर छबि भरद्वाज ने तक जनता को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज किया तो वंही आम जनता ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया ।
जबलपुर के लटकारी के पड़ाव वार्ड की महाकाली समिति आज सुबह ग्वारीघाट पर नर्मदा में मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय झंडा चौंक पर प्रशासन द्वारा नर्मदा में मूर्ति विसर्जन से रोकने पर विवाद की स्थिति बन गई । समिति सदस्य नर्मदा के ग्वारीघाट पर मूर्ति विसर्जित करना चाहते थे तो वंही स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्वारीघाट से कुछ ही दूर तिलवारा घाट पर बने कुंड में मूर्ति विसर्जित करने की बात पर दोनों पक्छो में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की समिति के अलावा आम जनता ने प्रशासन के आला अधिकारियो के सामने ही कई वाहनों में आग लगा दी तो वंही स्थानीय पुलिस व् कलेक्टर छबि भरद्वाज ने बल प्रयोग कर भींड को खदेड़ा । वंही प्रशासन लाठियों निर्दोष भी शिकार हुए । प्रशासन ने आखिरकार महाकाली मूर्ति का विसर्जन कुंड में ही कर दिया । इस घटना में कई गाड़ियों को भीड़ ने आग के हवाले किया तो वंही पुलिस ने 30 ज्यादा लोगो पर मामला दर्ज किया ।