विकास पांडे जबलपुर के गौर इलाके में स्थित गौर नदी में सुबह सुबह मगरमच्छ दिखने से इलाकें में हडकंप मच गया। दहशत में आये ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन घंटों तक वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पंहुचा । 4 फुट लंबे मगरमच्छ को दो दिन पहले भी लोगों ने देखा था । क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग के अमलें से जल्द से जल्द मगरमच्छ पकडने की मांग की है…
जबलपुर सुबह सुबह गौर स्थित गौर नदी में मगरमच्छ दिखने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। सुबह नदी किनारे रहने वाले रहवासियों ने मगर को नदी में देखा जिसके बाद से क्षेत्र मे भय का माहौल निर्मित हो गया। रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। लेकिन घंटो तक वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पंहुचा। रहवासियों के मुताबिक दो दिन पूर्व नदी में मगर देखा गया था। लेकिन कुछ ही देर में वह कहीं गायब हो गया था। 4 फुट लंबे मगर के दिखने से इलाकें में दहशत का माहौल है। क्षेत्रीय लोगों ने वनविभाग के अमलें से जल्द से जल्द मगर को पकडने की मांग की है। जिससे वह बिना किसी भय और खतरें के रह सकें ।