विकास पांडे जबलपुर चुनाव अचार सहिंता के चलते ओमती पुलिस की बड़ी कारवाही ,नकली नोटों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार ,बांग्लादेश से जुड़े तार ,87,200,रूपए के नकली नोट जब्त ,पुलिस कर रही पूछताछ …
जबलपुर ओमती पुलिस ने चुनाव आचार सहिंता के मद्देनजर बड़ी कारवाही करते हुए पर्यटन भवन के पास से नकली नोट खपाने के लिए खड़े हुए 3 आरोपियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है । जिनके पास से 100,500,और 2000 ,के नकली नोट जब्त किये । बताया जा रहा है कि वल्दी कोरी की दफाई में रहने वाला सचिन चक्रवाती किराये के मकान में रहकर अपने साथी रीवा निवासी कौशल और शहडोल निवासी संतोष उप्पध्याय के साथ प्रिंटर के जरिये 100,और ५०० के नकली नोट छापते थे । ओमती थाना प्रभारी नीरज वर्मा को मुखबिर से सुचना मिली थी की सचिन चक्रवती लम्बे समय से नकली नोटों का कारोबार कर रहा है जिसके चलते ओमती पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पर्यटन भवन के पास से 3 आरोपियों को नकली नोटों के साथ पकड़ा है । वही नीरज वर्मा ने बताया की आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्होंने बताया की 2000 रूपए के नकली नोट बांग्लादेश से लाते थे उन्हें वहा बबलू मुसलमान 36000 रूपए के बदले एक लाख रूपए के नकली नोट दिया करता था जिसे अलग अलग जगह खपाते थे अभी तक इन आरोपियों केन द्वारा 4,50000 हज़ार रूपए के नकली नोट बाजार में चला चुके है। वही पुलिस इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है । आगामी विधानसभा के लिए कही इन नकली नोटों का उपयोग होने के लिए तो नहीं बनाये गए ।