विकास पांडे जबलपुर शरद पूर्णिमा की रात में प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य के साथ हंसराज हंस की जादुई आवाज का आनंद बुधवार को जबलपुर की जनता ने उठाया । नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन अंतिम प्रस्तुति के रूप में सूफियाना गायक हंसराज हंस ने शानदार प्रस्तुति दी । जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन अंतिम प्रस्तुति के रूप में सूफियाना गायक हंसराज हंस ने शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए हजारों की संख्या में आम और खास लोग पहुंचे. हंसराज हंस के साथ ही नवरंग कथक कला केंद्र के कलाकारों ने कत्थक पेश किया और हिमाचल प्रदेश से जबलपुर आए सिरमौरी नाटी नृत्य के कलाकारों ने हिमाचल के लोक नृत्य पेश किए । शरद पूर्णिमा के मौके पर नर्मदा महोत्सव का आयोजन जबलपुर में कई सालों से होता आ रहा है. इस आयोजन का इंतजाम जबलपुर जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग द्वारा किया जाता है ।