विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / महिलाओ को वोटिंग करने के लिए निर्वाचन आयोग ने इस बार अलग से व्यवस्था की जहा महिलाएं पिंक बूथ का उपयोग करते हुए अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।पर इस पिंक बूथ में तैनात महिलाओ को एक डर बना हुआ है की वोटिंग के दौरान उन्हें कोई परेशानी न आएं।जिला निर्वाचन अधिकारी को महिलाओ ने अपनी इस डर की समस्या से अवगत करवाया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज ने विधानसभा चुनाव के दौरान बनाये गए पिंक बूथों पर तैनात महिलाओं से निडर होकर चुनाव डयूटी करने का आव्हान किया है। छवि भारद्वाज पिंक बूथ पर तैनात महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग के दौरान कहा कि जहां पांच महिलायें इकट्ठा हो जाये वहाँ वे सभी पर भारी पड़ जाती हैं, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है । दरअसल कलेक्टर मैडम के पहुंचने पर कुछ महिला कर्मियों ने आशंका जताई की उनकी पोलिंग पार्टी में एक भी पुरूष कर्मी शामिल नहीं किया गया है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । कलेक्टर ने कहा कि किसी भी पिंक बूथ पर कोई परेशानी आने पर वे स्वयं कमान संभालेगी। छवि भारद्वाज ने कहा की पिंक पोलिंग बूथ पर तैनात महिलाओं के सुरक्षा दल में महिला आरक्षकों ही को भेजा जाएगा । बूथ पर महिलाओं के रुकने की सुरक्षित व्यवस्था, बूथ के नजदीक एक घर की व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था, वॉशरूम, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा संबंधित बीएलओ द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य व्यवस्थाये भी की जायेंगी । कलेक्टर ने सभी महिलाओं से उनकी समस्याएं पूछ कर उसका तुरंत ही निदान भी किया।