दिनेश खेड़े खरगोन किसानों का सत्याग्रह जनसभा महेश्वर में । खुशहाली के दो आयाम, ऋण मुक्त हो किसान।
खरगोन किसानों की पीड़ा व्यक्त करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा की प्रदेश के कृषि मंत्री को क्या मालूम कि किसान की क्या पीड़ा है । किस प्रकार फसल की उपज को तैयार करते हैं और जब उसे मंडी में बेचने के लिए मंडी जाता है तो उसे लागत से भी कम मूल्य पर कई बार फसल को बेचकर मायूस किसान आत्महत्या करता है । हार्दिक पटेल का कहना है कि देश में गुजरात मॉडल है जहां पर नर्मदा केनाल केवल 4 जिलों में ही है अभी 80 हजार किलोमीटर केनाल बनना बाकी है । किसानों को सीख देते हुए कहा अपने दिमाग को खोलना होगा उसके बाद जो भी नेता अपने खिलाफ होगा उसका जुलूस निकाल देंगे । मां नर्मदा को शिवराज सरकार ने चन्नी कर दिया अवैध उत्खनन करके । गुजरात में जो डैम बनाया गया है उसके डूब क्षेत्र में 100 गांव आते हैं उनको आज तक पीने का पानी उपलब्ध नहीं हुआ । हार्दिक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था पूरे देश में एक ही व्यक्ति है जो अपना सीना तान कर चल सकता है वह है किसान । मंदसौर गोली कांड में सर्कार कहती है किसानो की नहीं गुंडों की सभा थी। हार्दिक ने प्रदेश में किसानो से सर्कार बदलने की बात कही ।