आलोक सिंह ब्यूरो नरसिंहपुर – लखनादौन ठंड बढ़ने के साथ ही सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार की सुबह लखनादौन मुख्यालय से तीन किमी दूर जबलपुर मार्ग पर दो मालवाहक वाहनों की आपस में सीधी भिड़ंत हो गई । वाहनों की जबरदस्त टक्कर में आयशर वाहन में सवार ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई । हादसे के बाद आयशर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें फंसे ड्राइवर के शव को निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। लखनादौन पुलिस के एएसआई मुकेश चौहान व बल ने स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा ।
नींद के झोंके में हुआ हादसा
एएसआई मुकेश चौहान ने बताया कि आयशर वाहन क्रमांक एमएच 31 बीई 3162 में सवार ड्राइवर जावेद खान (28) जिला नांदेड़ (महाराष्ट्र) निवासी एक अन्य ड्राइवर माधव डोंगरे (27) के साथ शुक्रवार की सुबह नागपुर से जबलपुर जा रहा था। इसी दरम्यान जबलपुर से ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 2511 में सवार ड्राइवर गोलू कहार (36) जिला छिंदवाड़ा निवासी लखनादौन होते हुए छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था। दोनों वाहनों की लखनादौन से चौथे मील पर सुबह करीब पांच बजे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक नींद के झोंके में आयशर वाहन ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में आयशर वाहन में सवार ड्राइवर जावेद खान की मौके पर मौत हो गई। वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर का शव इसमें फंस गया। वहीं अन्य दो घायल हो गए। जिन्हें सिविल अस्पताल लखनादौन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
गैस कटर से निकाला शव
वाहन में फंसे शव को निकालने के लिए पुलिस को कई जतन करने पड़े। ठंड के कारण दुकानें सुबह देर से खुलीं। इस वजह से पुलिस को गैस कटर घटना स्थल पर पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आरी व अन्य औजार से भी वाहन के हिस्से को काटने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। गैस कटर से काटने के दौरान वाहन के अगले हिस्से में आग लग गई जिसे पुलिस ने तुरंत पानी डालकर बुझा दिया। जेसीबी की मदद से वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्से को अलग कर शव को पीएम के लिए भेजा जा सका। पीएम के बाद देर शाम मृतक ड्राइवर का शव परिजनों को सौंप दिया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है ।