मध्य प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव चरम पर है , विधानसभा चुनावों में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी मतदाता को रिझाने के लिए नित नए अंदाज में चुनाव प्रचार करने में लगे हैं , होशंगाबाद जिले की पिपरिया विधानसभा और नरसिंहपुर जिले की गाडरवाड़ा विधान सभा में प्रत्याशियों ने मतदाता का भरोसा पाने के लिए अपने चुनावी वादों को शपथ पत्र देकर पूरा करने का एलान किया है
आलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो / आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो … विधान सभा चुनावों में कुछ अलग अंदाज में प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं । नरसिंहपुर की गाडरवाड़ा विधान सभा में कांग्रेस प्रत्यासी सुनीता पटेल ने विधानसभा के लिए शपथ पत्र में अपने चुनावी वादों को लिख मतदाता को यकीन दिलाया। तो वंही होशंगाबाद की पिपरिया विधान सभा में आप पार्टी के प्रत्याशी संजय कोरी विधान सभा छेत्र के घर घर जाकर मतदातों को अपने चुनावी वादों के लिए बनवाये शपथ पत्र को दे रहे हैं । ख़ास बात ये कि चुनावों में मतदाताओं ने अब तक सिर्फ नेताओं के भाषणों को सुना था पहली बार इस बार के विधान सभा चुनावों में प्रत्याशी मतदाताओं को शपथ पत्र देकर यकीन दिला रहे हैं कि हम जो वादे कर रहे हैं उनको आने वाले पांच सालों में पूरा करेंगे । बरहाल मतदाता इस बार किसे चुनते है ये तो समय बताएगा पर इस चुनावी महाभारत में प्रत्याशियों के शपथ पत्र जरूर चर्चा की बिषय बने हुए है ।
राजधानी न्यूज़ की अपील ….
प्रिय पाठकों जैसा कि आपको विदित है आने वाली 28 तारीख को मध्य प्रदेश के लिए बेहतर सरकार चुनने का अवसर मिल रहा है । लोकतंत्र को मजबूत बनाये ओर मतदान करने अवश्य जाये । €भूलियेगा नहीं २८ नवंबर को मतदान करने अवश्य जाना है ।