नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो / मध्य प्रदेश चुनाव में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने भेजी ई वी एम में कई जगह गड़बड़ी सामने आई। ई वी एम के काम नहीं करने से प्रदेश की कई विधान सभा में मतदान प्रक्रिया काफी लेट शुरू हुई। वंही मतदान केंद्र में खराब हुई ई वी एम मशीनों को बदला गया कुछ छेत्रों में मतदान के लिए घंटों तक मतदाता को रुकना पड़ा
मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों में इन जगह आई ई वी एम में खराबी
छिंदवाड़ा के भाजीपनी मतदान केंद्र की 2 मशीन खराब होने पर बदली गई ।
भिंड – मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 160 पर ईवीएम मशीन खराब एक घंटे तक प्रभावित रहा मतदान । मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लंबी कतारें ।
सीहोर मतदान क्रमाक 177 पलटन एरिया की मशीन हुई खराब मतदान 45 रुका रहा मतदान ।
सीहोर के मतदान क्रमांक 221 हाउसिंग बोर्ड की evm खराब , काफी लेट शुरू हुआ मतदान ।
भिंड अटेर विधानसभा क्षेत्र के फूप में पोलिंग नंबर 243 मशीन में खराबी के चलते एक घटने रुका रहा मतदान ।
भिंड विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर मतदान केंद्र क्रमांक 154 पर मशीन खराब हुई। काफी देर बाद शुरू हुआ मतदान ।
भिंड अहरौली घाट अटेर मतदान केंद्र क्र.37/9 पर कनेक्ट नही हुई ईवीएम मशीन, एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान ।
भिण्ड के बीटीआई मतदान केंद्र पर EVM मशीन खराब , काफी लेट शुरू हुआ मतदान ।
भिण्ड के अटेर विधानसभा के ग्राम जम्होरा में ईवीएम मशीन ख़राब, दो बार मशीन आने के बाद शुरू हुआ मतदान।
भिंड -अटेर विधानसभा के विंडवा मतदान क्रमांक 56 की मशीन खराब ।
भिंड-भिंड विधानसभा में पोलिंग नंबर-72 व 132 की मशीन खराब,
भिंड की गोहद विधानसभा में पोलिंग नंबर-114 पर ईवीएम में आई खराबी, मतदान प्रभावित ।
भिंड-अटेर विधानसभा में पोलिंग नंबर-59 पर ईवीएम में आई खराबी , लेट शुरू हुआ मतदान ।
छतरपुर के राजनगर विधानसभा की मतदान क्र०226 की मशीन खराब, मशीन बदली गई।
महाराजपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 07 सरसेड़ में ईवीएम मशीन में आई थी खराबी,
20 मिनिट देरी से हुआ मतदान शुरू ।
राजगढ़ के खिलचीपुर विधानसभा क्रमांक 163 के जीरापुर के समीपवर्ती ग्राम नाईहेड़ा पोलिंग बूथ क्रमांक 117 की वोटिंग मशीन में खराबी आई , देर से शुरू हुआ मतदान ।
खरगोन के बड़वाह विधानसभा क्षेत्र 182 बूथ क्रमांक 190 की मशीन खराब होने से 1 घंटा लेट मतदान हुआ शुरू ।
अलीराजपुर में मतदान शुरू होने के बाद जिले के कुल 9 बूथ पर आई ईवीएम खराबी की शिकायत, जोबट विधानसभा के 5 और अलीराजपुर विधानसभा के 4 बूथ पर आई खराबी, शिकायत के बाद तुरंत बदली गई ईवीएम ।
बुरहानपुर मतदान केंद्र क्रमांक 159 ईवीएम मशीन डेढ़ घंटा बाद शुरू हुआ मतदान ।
लक्ष्मीपुर मतदान केंद्र की ईवीएम मशीन खराब , एक घटे बाद शुरू हुआ मतदान ।
मण्डला में बिछिया विधानसभा मवई जनपद मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल के ईवीएम मशीन खराब 1 घंटे बाद मतदान शुरू हुआ मतदान ।
निवास विधानसभा के ग्राम विसोरा की मशीन भी ख़राब । एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान ।
बुरहानपुर शहर के 15 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन में आई खराबी ।
शिवपुरी पिछोर के विधानसभा 26 के बूथ क्रमांक 108 की मशीन हुयी ख़राब 110 ही वोट ही डल पाए थे लगभग 1 घंटे से शुरू हुआ मतदान ।
लामटा नगर के मतदान केंद्र क्र 123 मे मशीन मे तकनीक खराबी होने से मशीन बदली गई जिससे मतदान विलम्भ से शुरू हुआ मतदान ।
सतना में आधा सैकड़ा evm खराब, दूसरे विधानसभा क्षेत्र से मंगाई गई मशीने ।
कटनी में विधानसभा चुनाव मे जिले मे 30 मशीन खराबी के चलते बदली गई ।