उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज मध्य प्रदेश के सीहोर , राजगड ,विदिशा ,होशंगाबाद में भाजपा के प्रत्याशियों के लिए आम सभाएं की , योगी ने आज की आम सभाओं में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की , आदित्य नाथ आज कांग्रेस पर जमकर बरसे …
rajdhani news विदिशा / उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज विदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा की प्रत्याशी राजश्रीसिंह के लिए वोट की अपील करने और भाजपा को जिताने के लिए आमसभा ली..यहां उन्होंने रामराज्य से लेकर केंद्र की मोदी सरकार तथा पिछले 14 वर्ष से मप्र की शिवराज सरकार की उपलब्धियों का बखान किया..योगी अपने हेलीकॉप्टर से कागपुर के हेलीपैड उतरे फिर अपने सुरक्षा दस्ते के साथ सड़कमार्ग से नटेरन की आमसभा मे पहुंचे..आपको बता दें की राजश्रीसिंह कांग्रेस से भाजपा मे शामिल हुई है और उन्हें शमशाबाद से भाजपा ने प्रत्याशी बना दिया..वहीं इसबार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करनेवाले मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा भी मंच पर मौजूद रहे..
अपने भाषण मे योगी आदित्यनाथ ने कहा याद कीजिए 15 वर्ष पहले मध्यप्रदेश में नक्सलियों की दस्तक हो रही थी, डकैतों के गिरोह का आतंक था, सड़क-बिजली, पानी की सही व्यवस्था नहीं हुआ करती थी लेकिन शिवराज सिंह की सरकार ने इन सब पर लगाम लगाई है । इसलिए हम लोगों के साथ एक ही संकल्प होना चाहिए कि मप्र में भाजपा की सरकार को बनाकर चौथी बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार को अवसर मिलना चाहिए और शमशाबाद सीट पर राजश्री सिंह को भारी मतों से कमल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील करने आप लोगों के बीच आया हूँ।
rajdhani news सीहोर / जावर में सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में अराजकता, भृस्टाचार, अव्यवस्था, दंगे, गुंडा गर्दी यह कांगेस की पहचान थी । पूरे देश के अंदर आप आज आतंकवाद की स्थिति देखते है इसकी जड़ में कांग्रेस हैं । नक्सलवाद की जड़ में कांग्रेस, अलगावाद और अराजकता की जड़ में कांग्रेस, और भ्र्ष्टाचार की जड़ में भी कांग्रेस है ।
नीलेंद्र मिश्रा ब्यूरो रायसेन / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उदयपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा के रामकिशन पटेल के लिए आम सभा की जिसमें भारी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा इस दौरान योगी ने कहा माफिया शब्द हमारे देश का नहीं है यह शब्द इटली से आया है , और कांग्रेस के नेता बोल रहे हैं कि हमें sc/st के वोट की आवश्यकता नहीं है हम मुस्लिमों के वोट से ही जीत लेंगे , और कहा कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं । वहीं उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाई और मोदी का गुणगान किया कहा कि आज हर गरीब को मकान बनाने के लिए भाजपा पैसा दे रही है महिलाओं के लिए घर-घर शौचालय बनवाए और भी कई भाजपा की योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं । आपके जिले में तीन मंत्री हैं जिले को विकास की ओर ले जाने के लिए रामकिशन जी को चुने और पुनः भाजपा को वोट दें !
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं और माफिया शब्द हमारे देश का नहीं है यह शब्द इटली से आया है कांग्रेस के कुछ नेता बोल रहे हैं हमें sc/st के वोट की आवश्यकता नहीं है हम मुस्लिमों के वोट से ही जीत लेंगे और साथ ही भाजपा की योजनाओं को गिनाया और जनता से रामकिशन पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की ।
रूद्र प्रताप सिंह ब्यूरो होशंगाबाद / होशंगाबाद  के इटारसी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस और कांग्रेस आलाकमान दोनों को जमकर घेरते हुए कहा कि जब विकास भाजपा कर रही है बिजली पानी सड़क की सुविधा भाजपा दे रही है रोजगार भाजपा देने की कोशिश कर रही है तो फिर देश के लिए कांग्रेस गैर जरूरी सी हो गई है यही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा कि खुद कांग्रेस के नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास नहीं करते और उन्हें जिताऊ चेहरा भी नहीं मानते । सीएम योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के महापुरुषों नहीं करती और कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती है राम मंदिर मुद्दे की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया यही नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने उन्हें भी कटघरे में खड़ा किया। इटारसी की सभा में भाजपा प्रत्याशी डा सीता सरन शर्मा को जितने की अपील की।
मनीष सोनी ब्यूरो राजगढ़ / उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा में भारतीय जनता पार्टी के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की 2 दिन पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का नाम है इस देश के अंदर नक्सलियों गतिविधियों से जुड़े देशद्रोही के रूप में आया है उन्होंने कहा कि आतंकवाद चाहे कश्मीर का हो और चाहे वह नक्सलवाद देश के अंदर कहीं भी हो यह देश के हित में नहीं है और जो देश के हित में नहीं है आखिर यह कांग्रेसी उसे अपने हित में कैसे मान लेते हैं आश्चर्य है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग देश की सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं निर्दोष लोगों को मार रहे हैं हमारे सेना के जवानों पर कायराना हमला कर रहे हैं और नक्सलवादियों के साथ कांग्रेस की सहानुभूति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए देश की सुरक्षा पर घास लगाने वाले इस देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसानों और गरीबों जीने वाले इस सत्ता में नहीं बल्कि गांधी जी ने कहा था इस कांग्रेस का विसर्जन कर दो आज से 15 वर्ष पहले जो निर्णय यहां के महान मतदाताओं ने लिया है इस निर्णय को चौथी बार भी दोहराने का कार्य करना है। जैसे योगी की सभा समाप्त हुई उसी दौरान सभा में मौजूद लोगों ने सभा स्थल पर कुर्सियां तोड़ दी और कुर्सियों को फेक दिया ।