आलोक सिंह नरसिंहपुर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने गोटेगॉव एस डी एम आर के वंशकार को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए झोतेश्वर रेस्ट हाउस में धर दबोचा । एस डी एम आर के वंशकार के सीहोर स्थित मकान पर भी छापा मारकर बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज जप्त किये । एस डी एम को जमानत नहीं मिलने से लोकायुक्त टीम जबलपुर ले गई पूछताछ के लिए …
जबलपुर लोकायुक्त ने गोटेगांव एस डी एम को मिटटी खदान की अनुमति देने के एवज में पैसा लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । ठेकेदार सुरेंद्र राय की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है । बताया जा रहा है कि गोटेगांव एस डी एम आर के वंशकार झोतेश्वर रेस्ट हॉउस में ही रुकते थे । रिश्वत की रकम साहब ने सोफासेट में छुपकर रखी थी । लोकायुक्त डी एस पी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एस डी एम आर के वंशकार ने ठेकेदार से मिटटी की खदान के बदले दो लाख की रिश्वत मांगी थी । आज ठेकेदार ने पैसा दिया था उसी समय रंगे हाथो एस डी एम को पकड़ा है । एस डी एम आर के वंशकार के रूम से रिश्वत की रकम के अलावा दो लाख पेंसठ हजार रुपया भी लोकायुक्त टीम को मिले है । लोकायुक्त टीम ने सीहोर स्थित एस डी एम आर के वंशकार के मकान पर भी दबिश दी है जंहा बेनामी सम्पत्ति के कागज मिलने की खबर है। वंही देर शाम तक जमानत नहीं मिलने से लोकायुक्त टीम ने गोटेगांव एस डी एम आर के वंशकार को जबलपुर पूछताछ के लिए ले गई ।