अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – वन विभाग इको पर्यटन विकास बोर्ड ने 3 वर्षों से आयोजित हो रही अनुभूति श्रंखला के अंतर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पहला केम्प पचमढ़ी के मटकुली में लगाया । केम्प में सिंगानामा और मटकुली के 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। केम्प में स्कूली बच्चों के साथ 8 शिक्छकों ने भी भाग लिया। केम्प में बच्चों को जंगल में ले जाकर ट्रेनिंग दी गई । वनो से फायदों के बारे में बच्चों को बताया गया । विभाग द्वारा बच्चों को मटकुली में पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के बारे में जानकारियाँ दी गई । केम्प में वन विभाग के छेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद एस के सिंह ने प्रतिभागी बच्चों को वन्य संरक्छण हेतु प्रेरित करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया । आयोजन में सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व संजीव शर्मा द्वारा बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए । केम्प के मास्टर ट्रेनर ए के खरे वन अधिकारी सेवानिर्वित ने प्रतिभागियों को जानकारी दी । केम्प की व्यवस्था एन पी तिवारी वन परिछेत्र अधिकारी द्वारा की गई ।