आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो / पी सी सी अध्यक्छ कमल नाथ की आज पिपरिया विधान सभा में हुई आम सभा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जबनरन मंच पर चढ़ने पर कमलनाथ के सुरक्छा कर्मियों ने धक्के देकर हटाया , कमल नाथ के मंच पर पहुंचते ही स्थानीय कांग्रेसियों ने कमलनाथ के स्वागत के लिए मंच पर चढ़ने के जबरदस्ती प्रयास किये …
पिपरिया के पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित कांग्रेस अध्यक्छ कमलनाथ की सभा में कांग्रेसियों के जबरन मंच पर चढ़ने के प्रयास को कमलनाथ के सुरक्छा कर्मियों ने रोकने के प्रयास किये। सुबह 11 बजे आयोजित कमलनाथ की सभा के लिए पिपरिया विधानसभा के सेकंडों कांग्रेसी पुरानी गल्ला मंडी में एकत्र हुए थे। कमल नाथ के आने के साथ ही कांग्रेसियों में होड़ सी मच गई स्वागत करने की। मंच पर मौजूद कमलनाथ के साथ स्थानीय प्रत्याशी कांग्रेस के जिला अध्यक्छ कपिल फौजदार के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे। मंच पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चढ़ने का प्रयास किया जिन्हे सुरक्छा कर्मियों ने सीढ़ियों पर ही रोकने की कोसिस की। कुछ कार्यकर्ता जैसे तैसे मंच पर पहंच भी गए पर वंहा मौजूद सुरक्छा कर्मियों ने कार्यकर्ताओं को जबरन मंच से धक्के देकर उतर दिया।
वंही मंच से कमल नाथ ने पिपरिया की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले २० सालों से पिपरिया की जनता से में आशीर्वाद मांग रहा हूँ पर जनता ने मुझे आशीर्वाद नहीं दिया। जिस तरह छिंदवाड़ा का विकास हुआ है उसी तरह पिपरिया भी मेरी है पर मुझे अपना नहीं समझा पिपरिया ने। पिपरिया की जनता को कुछ मांगने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी अगर मुझे यंहा की जनता अपना आशीर्वाद देगी। जैसे छिंदवाड़ा का विकास हुआ ठीक उसी तरह पिपरिया का भी विकास करूंगा । कमल नाथ ने पिपरिया से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि पी एम् मोदी छिंदवाड़ा आते है वो विकास की बात नहीं करते वो कमल नाथ की बात करते हैं। कमल नाथ ने शिवराज की सरकार को भ्र्ष्ट बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की बात कही ।