आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया कृषि उपज मंडी में इन दिनों धान की बम्पर आवक हो रही हैं । किसानों की धान के लिए मण्डी प्रबंधन ने ओपन सेड में धान की नीलामी का इंतजाम किया है । मंडी प्रागण में इन दिनों हजारों की संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्राली की जरिये धान ला रहे है । किसानों को मंडी में अपनी धान बेंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसान मंडी में व्यापरियों की नीलामी प्रक्रिया से खासे नाराज हैं । आज कृषि उपज मंडी के गेट पर सैकड़ों किसानों ने जाम लगाकर मंडी में किसी को जाने नहीं दिया। किसानों की मांग थी कि व्यापारी उचित दाम पर धान की खरीदी करें । नीलामी में किसानो की धान के उचित दाम नहीं मिलने से भड़के किसानों ने मंडी के गेट पर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वंही मंडी प्रबंधन के सचिव नरेश परमार ने बताया कि कुछ किसानों की धान की क्वालिटी हल्की थी जिसकी वजह से व्यापारी कम दाम पर उसे खरीदना चाहते थे जबकि किसानो की मांग थी कि उनकी धान का उचित दाम मिले इसी बात पर किसान नाराज हो गए। वंही मंडी प्रबंधन का कहना है कि दूसरी जगहों की तुलना में पिपरिया कृषि उपज मंडी में धान के रेट ज्यादा है । यदि किसान नहीं चाहते कि वो व्यापारी को बेंचे तो हम उनकी दुबारा नीलामी करवाएंगे जब तक किसान को उचित दाम नहीं मिलते ।