आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगबाद जिले के पिपरिया में आज किसानों के सब्र का बांध टूट गया। खेत में खड़ी फसल के लिए समय पर किसानो को यूरिया नहीं मिलने से नाराज किसानों ने आज पिपरिया के सांडिया रोड स्थित दो दुकानों पर जमकर बबाल काटा। शहर के अतुल ट्रेडर्स और एग्रो सर्विस पर यूरिया की बोरी के दाम खुदरा मूल्य से ज्यादा में लेने को मजबूर किसानों ने आज अतुल ट्रेडर्स पर ब्लेक में भी यूरिया नहीं देने पर जमकर विवाद किया । किसानों ने पुलिस को बुलाकर यूरिया से भरे तीन ट्रकों को थाने में खड़ा करवा दिया । किसानों का गुस्सा यंही शांत नहीं हुआ किसानों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारीयों को बुलाकर अतुल ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम को सील करवा दिया। किसानों ने आरोप लगाए कि उन्हें ब्लेक में भी यूरिया देने से मना कर रहे है दुकानदार। किसानों के हंगामा करते देख पिपरिया पुलिस के टी आई प्रवीण कुमरे ने स्थिति को संभाला। किसान नेता दर्शन चौधरी ने कहा कि प्रशासन की मिली भगत से यूरिया की कालाबाजारी हो रही है व्यापारियों ने यूरिया का काफी स्टॉक कर रखा है जिसे वो मनमाने दाम पर किसानों को बेंच रहे है। आज किसानों के हंगामा करने के बाद प्रशासन ने अतुल ट्रेडर्स की दूकान और वेयर हॉउस को सील किया है इसके पहले क्यों इन दुकानों की जाँच नहीं की गई। ऐसी अभी और भी दुकाने हैं जिनमे कालाबाजारी हो रही है । प्रशासन के सामने आने के बाद भी दुकानदारों पर कालाबाजारी करने के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया जाता सिर्फ खानापूर्ति कर की जाती है । किसान जब तक हंगामा नहीं करता तब तक प्रशासन की नींद नहीं खुलेगी ।
वंही पिपरिया तहसीलदार ने बताया की किसानों की शिकायत पर अतुल ट्रेडर्स की दुकान और वेयर हॉउस को सील किया जा रहा। पुरे मामले की जाँच कर कलेक्टर होशंगाबाद को लायसेंस निरस्त करने के लिए जाँच प्रतिवेदन भेजा जायेगा ।