आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो / पुलिस को मिली बड़ी सफलता , मात्र 48 घंटे में लाखो की चोरी पकड़ने मंगलवार पुलिस को सफलता मिली है … पिपरिया पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना के मागॅदशॅन मे एव एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे व एसडीओपी रणविजय सिंह के कुशल निर्देशन मे मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे व उनकी टीम ने एक चोरी के मामले का महज 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर नगदी भी बरामद की है । थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि फरियादी बैजन्ती बाई पति राजैन्द्र राजपूत निवासी गली नं.2 सरदार वार्ड पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज की थी कि उसके घर से एक पीपे मे रखे 54 हजार 680 रूपये नगदी एक मोबाईल एम आई कंपनी का और एक काले रंग के पर्स मे छोटै चार चांदी के हाय,संतान सप्तमी के चाँदी के तीन चूड़े,तीन चाँदी की छोटी अँगूठी,चांदी की पट्टी तीन जोड़ी, चांदी की एक छोटी चैन, एक पन्नी मे पैक चांदी के सिक्के करीब एक किलो,चांदी की एक छोटी चैन, एक मंगलसूत्र लाल मोती व सोने का ,एक सोने की अंगूठी,दो सोने की लौंग छोटी, 8 सोने के सिक्के , एक पन्नी मे चांदी के छोटे सिक्के बजन करीबन 1/2 किलोग्राम व मेरे बेटे जीतू का पर्स जिसके अंदर मेरे लड़के का sbi बैंक का एटीएम कार्ड,आधार कार्ड व फोटो कोई अज्ञात आरोपी चोर चोरी कर ले गया है । फरियादीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 455/18 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। आरोपी की तलाश हेतु एस डी ओ पी रणविजय कुशवाह के निर्देशन मे मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमारे के नेतृत्व मे टीम गठित की गई । टीम द्वारा बहुत प्रयास कर 48 घंटे के अन्दर संदेही मोनी ऊर्फ सुनील पिता राजैन्द्र सिह ठाकुर उम्र 18 वर्ष निवासी सरदार वार्ड पिपरिया व उसके साथी अभिषेक पिता राजेश मैहरा उम्र 18 वर्ष निवासी मोहता प्लाट तिलक वार्ड पिपरिया को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिन्होने पूछताछ मे बताया फरियादी के घर से नकदी व जेवरात चोरी करना स्वीकार किया जिनसे चोरी कई गई संपत्ति नकदी एवं जेवरात जिनकी कीमत करीबन 1 लाख 83 हजार 950 रूपये बरामद कर जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है ।