आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले की पिपरिया तहशील के नर्मदा नदी के सिवनी घांट में इन दिनों नर्मदा नदी से बेरोकटोक रेत का अवैध उत्खनन जमकर हो रहा है । स्थानीय प्रशासन की नाक के नीचे चले रहे इस अवैध उत्खनन को राजनैतिक रसूखदारों का संरक्छन होने के चलते प्रशासन भी कार्यवाही की खाना पूर्ति करता है । शाम होते ही नर्मदा के सिवनी घांट पर जेसीबी और पोकलेन की मदद से रेत का उत्खनन होने लगता है । ख़ास बात ये है कि इस अवैध उत्खनन की जानकारी जिला प्रशासन को भी होने के बाद भी अवैध उत्खनन जारी है । रेत से भरे डम्परों को रातों रात रायसेन जिले में भेज दिए जाते हैं । रेत के इस अवैध कारोबार में रेत माफियाओं को राजनैतिक संरक्छन प्राप्त है जिसके चलते इन पर कार्यवाही से प्रशासन बचता है।