आशीष रावत पिपरिया मे नवरात्रि पर्व और चल समारोह मे हुआ सम्पन्न । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दु उत्सव समिति द्वारा काई प्रतियोगिताएं रखी गई और चल समारोह का आयोजन किया । सभी दुर्गा प्रतिमाएँ और आकर्षित झकियो ने भक्तो का मन मोह् लिया । महाकाली के परिसर मे लगे झूले और दुकाने आकर्षण का केंद्र रहे । हर साल की तरह इस साल भी रावण का दहन इतवारा बाजार मे हूआ । इस वर्ष 61फिट के रावण दहन हूआ । भजन प्रतियोगीता दुसरे दिन तक चली । प्रशासन भी नवरात्री मे यातायात को लेकर सजग और सतर्क रहा । विजयादशमी पर पूरी रात भक्तों ने चल समारोह का आनंद लिया और माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया। अखाड़ों ने भी अपने करतब दिखाय । पिपरिया मे हर वर्ष मुसलमान भाई भी आपने अखाड़े की प्रस्तुती देते हे । सर्व धर्म का सन्देश पिपरिया के नवरात्री मे देखने को मिलता हे ।