नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन की बरेली में किसानों को यूरिया ना मिलने की वजह से NH12 पर किया चक्काजाम , लगभग आधे घंटे वाहनों की आवाजाही रही बंद , तहसीलदार निकिता तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर किसानों को समझा कर जाम खुलवाया …
रायसेन कई दिनों से यूरिया के लिए परेशान हो रहे हैं किसान अपना काम छोड़कर यूरिया की समस्या से जूझ रहे हैं । रायसेन कृषि प्रधान जिला है जिले की 113 सोसायटी ओं में यूरिया खाद का टोटा होने के कारण किसानों में खासी नाराजगी है । जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं किसानों द्वारा चक्का जाम कर अपना आक्रोश प्रकट किया जा रहा है । बरेली में आज किसानों ने खाद यूरिया न मिलने की वजह से नेशनल हाइवे को घंटों तक जाम किया गया । प्रशासन की समझाइश के बाद किसानों ने बड़ी मुश्किल से जाम खोला । किसानो को आ रही यूरिया खाद की कमी के चलते प्रदेश में किसान खासे परेशान हैं जिसके चलते किसानो सड़कों पर नजर आने लगा है ।