प्रमोद गुप्ता सारणी / आमला-सारनी विधानसभा 130 के लगभग सभी पार्टी प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिया है । 8 नवंबर को सारणी मंडल के भाजपा नेता बैतूल पहुंच कर भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नामांकन व बी फार्म भरा, प्रत्याशी का नामांकन जमा करते समय भाजपा जिला अध्यक्ष बाबा मकोड़े, जिला मंत्री रंजीत सिंह अमरा ग्रामीण प्रभारी किशन रघुवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, प्रकाश शिवहरे आदि भाजपा के नेता प्रत्याशी के साथ उपस्थित थे ।
9 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन फार्म
दूसरी ओर 9 नवंबर को क्षेत्र के कांग्रेस दिग्गज नेता बैतूल पहुंचे कर आमला सारनी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मालवे के समर्थन में गर्मजोशी नारों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन बी फार्म भरवाया । मनोज मालवे का नामांकन जमा करवाते समय मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष तिरुपति एरालु, नेहरू सिंह राजपूत, महामंत्री मनोज पंडित, मंडलम अध्यक्ष पिंटिस नागले आदि सारनी ब्लॉक के नेता उपस्थित थे ।
भाजपा-कांग्रेस से बागी हुए नेताओं ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल कराया
क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस से बागी दोनों ही पार्टी के नेता ने निर्दलीय नामांकन फार्म जमा किया । बताया जाता है कि भाजपा से बागी हुए मनोज डेहरिया ने गुरुवार को नामांकन जमा किया व पूर्व भाजपा कार्यकर्ता हेमराज नागले, अरुण मकोड़े ने भी पार्टी के खिलाफ जाकर नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे सारणी नगर पालिका अध्यक्ष पति महेंद्र भारती ने भी पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी जिन्होंने 9 नवंबर को अपने समर्थकों के साथ बैतूल जाकर अपना नामांकन फॉर्म जमा कर दिया है । नामांकन जमा करते समय महेंद्र भारती के समर्थक हितेश निरापूरे, संदीप पंडोले, अनिल चिल्हाटे, राजेश चौरे, राहुल भारती, सुरेश चौकीकर, विनोद बेले आदि क्षेत्र के युवा नेता उपस्थित थे । दोनों ही पार्टी से बागी हुए नेताओं से पार्टी को हो सकता है भारी नुकसान, प्रबल नेता माने जा रहे नेताओं को पार्टी ने टिकट ना देकर उन्हें निर्दलीय लड़ने पर मजबूर कर दिया है । बागी नेताओं ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म जमा करके चुनावी मैदान में एक दूसरे को धूल चटाने के लिए उतारू हो गए है। अब देखना यह है कि समय और किस्मत किसका साथ देगी ।