विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो / सतना जिले के बिरसिंहपुर के पास एक स्कूली वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 6 स्कूली बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बिरसिंहपुर के लकी कांवेंट स्कूल का वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रही सवारी बस की उससे भिड़ंत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 9.30 बजे उज्जैनी मोड़ के पास हुआ । इस भिड़ंत में चालक रंजन सहित 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 9 लोगों को चोटे आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बिरसिंहपुर शासकीय अस्पताल ले जाया गया है। माना जा रहा है कि तेज गति के कारण हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूली वाहन काफी तेज गति से आ रहा था। इसी वजह से स्कूली वाहन और निजी बस आमने-सामने आकर टकरा गए।
स्कूली वाहन में स्पीड गवर्नर न लगे होने की बात भी सामने आ रही है। यह आरटीओ और स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही वाला मामला है। डॉक्टरों ने 6 बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।
सतना के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया, ‘आज सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच बोलेरो एवं बस में भीषण टक्कर हो गई। इसमें बोलेरो में सवार छह स्कूली बच्चों एवं बोलेरो चालक की मौत हो गई।’ उन्होंने कहा कि मृतक स्कूली बच्चों में से चार छात्र एवं दो छात्राएं हैं। सभी 10 से 15 साल की उम्र के थे। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में पुलिस ने बताया था कि इस हादसे में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हुई है।
पुलिस अधिकच्छक ने बताया कि हादसे के वक्त ये छात्र बोलरो से लकी कान्वेंट स्कूल (प्राइवेट) जा रहे थे, जबकि बस रीवा से चित्रकूट जा रही थी। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गये, जबकि बस पलट गई और जाकर एक पेड़ से टिक गई, जिससे वह खाई में जाने से रूक गई। गौर ने बताया कि जिला कलेक्टर ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे ।