आलोक सिंह … नरसिंहपुर कभी कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में मिले शेखर चौधरी आज फिर भाजपा से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हो गए दोनों ही पार्टियों से बागी घोषित शेखर चौधरी पूर्व कांग्रेसी विधायक रहे हैं और अब जब चुनाव सामने हैं तब एक बार फिर उन्होंने पार्टी बदल कर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया । शेखर चौधरी कहते हैं कि मैं कांग्रेस में लौटकर इसलिए आया हूं क्योंकि मेरा असली घर यही है और जब मैं भाजपा में गया था तब वह मेरा घर से कुछ समय के लिए बाहर जाना था । अब मैं वापस अपने घर आया हूं और बिना किसी शर्त के आया हूं मेरी टिकट की कोई चाहत नहीं है इसका फैसला पार्टी करेगी और पार्टी का फैसला मेरे लिए सर्वमान्य होगा । बता दें कि 4 दिन पहले शेखर चौधरी ने भोपाल पहुंचकर फिर से कांग्रेस की सदस्यता ली है और आज नरसिंहपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि अब मैं फिर से जनता की सेवा करूंगा जो लगातार कई वर्षों से जारी है पार्टी बदलने के सवाल पर शेखर चौधरी ने कहा की मेरी छवि पार्टी से नहीं व्यक्तिगत तौर पर है वहीं वर्तमान विधायक कैलाश जाटव के बारे में वह कहते व्यक्ति अच्छे हैं पर विकास कार्यों से दूर है । गोटेगांव विधानसभा सीट के समीकरण हर चुनाव में बदलते हैं । यही वजह है कि इस सीट पर लंबे समय तक कोई काबिज नहीं रह पाया । चुनाव नजदीक है देखना है गोटेगांव का यह गणित किसको विधानसभा पहुंचाता है ।