के के दुबे शिवपुरी 6 घंटे रखे रहे शव को , तहसीलदार के पहुंचने के बाद भी शमशान घाट में नही होने दिया दबंगों ने दलित महिला का अंतिम संस्कार ।
शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत बिजरौनी गाँव मे दबंगो ने अपनी दबंगई के चलते दलित महिला का अंतिम संस्कार भी नही होने दिया । दलित बेचारे करीब 6 घंटे तक शव को अंतिम संस्कार के इंतजार में रखे रहे । अंत मे दलित परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई । लेकिन दंबगो की दबंगई के चलते दबंगों ने प्रशासन की भी नही सुनी । अंततः प्रशासन ने भी अपनी हार मानते हुए दलित महिला का नाले के किनारे ही अंतिम संस्कार करवाया।
मामला कोलारस के ग्राम बिजरौनी का है । जहाँ पर हरिजन समाज की वृद्ध महिला बिन्दो बाई चिडार की मौत हो गयी थी जिसे परिजन अंतिम संस्कार के लिए शमसान घाट ले गए लेकिन पूर्व सरपंच ने यह कहकर अंतिम संस्कार नही होने दिया कि ये जमीन उसके कब्जे की है ,और वह अपनी जमीन में अंतिम संस्कार नही होने देगा,दलितों व गाँव वालों द्वारा बहुत समझाया गया पर पूर्व सरपंच अपनी दंबगई के चलते नही माना, मामला तूल पकड़ गया और परिजनों द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई गई । मौके पर तहसीलदार व पुलिस ने पहुंचकर पूर्व सरपंच को समझाने की कोशिश की,लेकिन पूर्व सरपंच कृपाण सिंह उन पर भी हावी हो गया । अंत मे प्रशासन ने भी हार मानकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार पास ही बने नाले के किनारें जमीन पर किया गया। वही प्रशासन इस मामले पर कैमरे के सामने आने से कतरा रहा है।
इस मामले में गांव के सरपंच जयपाल सिंह का कहना है कि पूर्व सरपंच कृपाण सिंह ने मुक्तिधाम की जमीन पर कब्जा कर लिया है और वह दलित लोगो का अंतिम संस्कार इसी तरह नही होने देता है । दबंग की दबंगई के आगे प्रशासन भी नतमस्तक नजर आया ।