के के दुबे शिवपुरी 50 वर्षो से नही है आधे वार्ड में लाईट , बच्चे पढ़ते है दीपक ओर लालटेन के उजाले में , अब वार्डवासियो का कहना कि अगर लाइट नही तो किसी को वोट नही , वार्ड पार्षद ने कर लिये अपने पूरे प्रयास , बिजली विभाग की लापरवाही , बिजली विभाग ने केवल खम्में खड़े किये …
शिवपुरी खनियांधाना नगर के वार्ड 8 के आधे से भी अधिक वार्ड में लगभग 50 वर्षो से बिजली नहीं पहुंचने से लोग खासे नाराज हैं और इसी को लेकर वार्डवासियो ने आगामी चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि वह अपने वार्ड में बिजली सप्लाई के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं पर बिजली विभाग सुनने को तैयार नही है बिजली विभाग ने यहाँ खंमे तो खड़े कर दिये पर यहाँ लाईट अब तक नही आई है । अब वार्डवासियो का कहना है कि जब तक बिजली नहीं मिलेगी, तब तक किसी भी नेता को आगामी चुनाव में अपना वोट नहीं देंगे । वार्ड के निवासी कुमारी रानी कहती है कि हम पिछले कई सालो से दिए में पढ़ाई कर रहे है जिससे हमारी आँखें कमजोर हो रही है। वंही वार्ड के मिहीलाल सिन्नाम बताए है कि हम बिजली विभाग के अधिकारियो के पास जाते है पर वो हमारी सुनते ही नहीं। वार्ड की महिला कमला बाई कहती है 15 सालों में मुख्य मंत्री बड़े बड़े वादे करते है कि हमने मध्य प्रदेश का विकास किया पर हमारे वार्ड में अब तक रौशनी नहीं आने से विकास की बातें बेमानी सी लगती है । बिजली की परेशानी से रूबरू हो रहे वार्डवासियों ने इस बार के विधान चुनावो का बहिस्कार करने का मन बना लिया है ।
जब इस संबंध में वार्ड 8 के पार्षद प्रदीप जैन से बात की तो उनका कहना था कि मैने अपने स्तर से हर प्रकार के प्रयास कर लिये पर बिजली विभाग सुनने को तैयार नही है मेरे प्रयास से बस इतना हो सका कि मेरे वार्ड में खम्में खड़े कर दिये पर लाईन नही डाली गई और न ही लाईट आई है ।
वही इस मामले पर हमारे द्वारा प्रशासनिक अमले बात करना चाही तो वह कैमरे के सामने आने से कतराते नज़र आये ।