के के शिवपुरी ब्यूरो – शिवपुरी में इन दिनों ड्रग्स की लत के चलते नौजवान युवा हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने से भी नहीं डर रहे । दो माह पूर्व एक व्यापारी के घर लूट के लिए हत्या की वारदात ने शिवपूरी पुलिस के होश उड़ा दिए थे , दो माह बाद इस लूट हत्या की वारदात के खुलासे में शिवपुरी के स्कूली छात्रों का नाम आने से सनसनी फेल गई…. छात्रों ने ड्रग्स के लिए लूट हत्या की वारदात को अंजाम दिया था …
शिवपुरी के देहात थाना छेत्र में दो माह पूर्व एक व्यापारी विजय गुप्ता के घर जब उनकी पत्नि किरण गुप्ता अकेली थी तब दिन दहाड़े घर में घुस कर किरण की निर्मम हत्या कर घर में रखे नगदी जेवर ले जाने की वारदात हुई थी । शिवपुरी पुलिस ने इस जघन्य ह्त्या कांड और लूट की वारदात को चुनौती के रुप में लिया । दो महीनों की मेहनत के बाद आज शिवपुरी के देहात पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया ।
स्कूली छात्रों ने दिया था घटना को अंजाम …
शिवपुरी के देहात थाना छेत्र में दो माह पूर्व एक व्यापारी विजय गुप्ता के घर जब उनकी पत्नि अकेली थी तब कुछ बदमाशों से लूट के इरादे से किरण की हत्या कर घर के जेवर नगदी पर हाथ साफ किये थे। शिवपुरी पुलिस अधीछक राजेश हिंगणकर ने बताया कि इस घटना के बाद से देहात पुलिस जाँच कर रही थी । पुलिस अधिकच्छक ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों को लगाया था । पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर स्कुल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों की मौजूदगी घटना के समय उस छेत्र में दिखने की बात सामने आई थी जिसके आधार पर स्कूली छात्रों से सख्ती से पूछताछ की गई जिसके बाद इन छात्रों ने हत्या और लूट की वारदात को करना कबूल किया । स्कूली छात्रों में 5 छात्रों ने व्यापारी विजय गुप्ता के घर लूट के इरादे से घुसना बताया , व्यापरी की पत्नि किरण के देखने पर इन छात्रों के द्वारा किरण की निर्मम हत्या कर घर में रखे जेवर नगदी ले उड़े थे । इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 हत्यारो को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त धारदार हतियार व लूट का सामान भी बरामद किया है वही पकडे गये हत्यारे राघवेंद्र नगर व आसपास के ही रहने वाले है और हत्या का कारण नशे की लत को बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी इन छात्रों के द्वारा छोटी मोती चोरिया नशे के लिए की गई थी । जिनमे ये आज तक पकड़े नहीं गए थे ।
शिवपुरी में बढ़ा नशे का चलन …
शिवपुरी में इन दिनों नशे का कारोबार बेरोक टोंक जारी है । ड्रग्स शराब की जद में युवा है । नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की सक्रियता गलियों तक में है जिसकी वजह से इनके स्कूली छात्र आदि हो रहे हैं । पुलिस अधीछक को ड्रग्स शराब के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्ती से कदम उठाना चाहिए जिससे युवा इन नशों के आदि न हों ।