शिवपुरी बीना से ग्वालियर आ रही पैसेंजर ट्रेन आज बाल बल बच गई , ट्रेन जब कारसेना रेलवे फाटक के नजदीक से गुजर रही थी तभी कुछ ही दुरी पर रेल ट्रेक पर फसा ट्रेक्टर सामने आ गया । पैसेंजर ट्रेन के इंजन ने ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ा दिये , वंही इस हादसे ने रेलवे की नींद उड़ा दी …
के के दुबे शिवपुरी ब्यूरो – शिवपुरी के करसेना रेलवे फाटक के नजदीक आज बड़ा हादसा होते होते टल गया। बीना से ग्वालियर जा रही पैसेंजर ट्रेन जब करसेना के रेलवे फाटक से गुजर रही थी कि तभी कुछ ही दुरी पर अपने खेत में काम कर रहा एक ट्रेक्टर ट्रेक पर फस गया । टेक्टर चालक ने काफी निकलने का प्रयास किया पर टेक्टर नहीं निकला और सामने से आ रही पैसेंजर ने टेक्टर को जोरदार टककर मार दी । हादसे के बाद पैसेंजर के ड्रायवर ने ट्रेन को रोक कर वरिष्ठ अधिकारीयों को घटना की जानकारी दी । घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के बड़े अधिकारीयों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली । काफी देर बाद रेलवे ट्रेक को सुचारु किया जा सका । इस हादसे में ट्रेक्टर चालक ने अपनी जान कूदकर बचाई , कोई जनहानि नहीं हुई। वंही पैसेंजर के इंजन और बोगियों को चेक कर रवाना किया गया ।