राजधानी न्यूज़ की खबर का असर                                                            राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो ….उज्जैन के सांसद ने कल महाकाल मंदिर में मुख्य मंत्री से मिलने के दौरान मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों को गलियां देते हुए जबरन अपने समर्थको को मंदिर में प्रवेश कराया था । इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजधानी न्यूज़ ने इस खबर को प्रथमिकता से उठाया था । खबर लगने के महज कुछ घंटों में उज्जैन पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद चिंतामणी मालवीय पर मामला दर्ज किया …
इंदौर चाल चरित्र की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के सांसद का असली चेहरा कल दुनिया के सामने एक बार फिर बेनकाब हो गया । मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे । सांसद चिंतामणी भी अपने समर्थको के साथ महाकाल मंदिर में मौजूद मुख्य मंत्री से मिलने पहुंचे । इसी दौरान बाबा महाकाल की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों ने सांसद जी के समर्थकों को मंदिर में जाने से रोक दिया फिर क्या था सांसद चिंतामणी का गुस्सा सातवे आसमान पर आ गया और सुरक्छा में तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का देते हुए जबरन अपने समर्थकों को मंदिर में प्रवेश कराया और पुलिसकर्मियों को गंदी गंदी गालियां दी । मंदिर के प्रवेश द्वार पर मौजूद किसी भक्त ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । वायरल वीडियो में सांसद चिंतामणी पुलिसकर्मियों को गलियां देकर अपने समर्थकों को मंदिर में प्रवेश कराते दिख रहे हैं ।
बाबा महाकाल मंदिर की सुरक्छा को खतरे में डाला सांसद ने … 
उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल मंदिर देश के 12 ज्योत्रिलिंगों में एक है मंदिर में आतंकी खतरे और अन्य सुरक्छा कारणों से मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए सेकंडों सुरक्छा कर्मियों की तैनाती 24 घंटे रहती है । मंदिर परिसर में बगैर सुरक्छा जांच के कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता । सुरक्छा के लिहाज से मंदिर परिसर में कई चेक पोस्ट बनाई गई हैं जिनसे गुजर कर ही बाबा के दर्शन किया जा सकते हैं । कल सांसद चिंतामणी मालवीय ने अपने समर्थकों को बगैर जाँच के ही मंदिर परिसर में दबंगता के साथ प्रवेश कराया । जिससे मंदिर की सुरक्छा को भी खतरा हो सकता था ।                                                            उज्जैन पुलिस ने किया मामला दर्ज …
उज्जैन पुलिस ने आज सांसद चिंतामणी मालवीय सहित अन्य लोगो पर विभन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है । उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश के दौरान सांसद द्वारा एक पुलिसकर्मी को गाली देने , सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ-साथ धमकी देने गाली गलौज करने सहित महाकालेश्वर मंदिर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है ।