विकास पांडे जबलपुऱ … मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख 28 नवंबर आते ही जहा 6 तारीख से आदर्श आचारसहिंता लगा दी गयी वही चुनाव को लेकर तैयारीया भी सुरु हो गयी है आज इसी कड़ी में एमएलबी स्कूल स्ट्रांग रूम में बैंगलोर से  6 जिलों के लिए ईवीएम वीवी पैड मशीनो को आयोग दवरा भेजा गया है वही मशीनों को पूरी सुरक्षा के साथ नोडल अधिकारी की देखरेख में स्ट्रांग रूम में रखवाया गया आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता इन्ही मशीनों के दवरा अपना मत का प्रयोग करेंगे। वही नोडल अधिकारी ईवीएम के शिवेंद्र सिंह ने बताया की आयोग द्वारा बैंगलोर से जबलपुर के लिए 200 ईवीएम भेजी है साथ ही साथ 5 जिले बालाघाट ,शिवनी,कटनी,छिन्दवाड़ा ,नरसिंगपुर,जिलों के लिए भी ईवीएम मशीनों को भिजवाया गया है जहा सभी पांच जिलों के नोडल अधिकारी पूरी सुरक्षा के साथ इन मशीनों को अपने अपने जिले में लेकर जाएंगे।