आलोक सिंह नरसिहपुर … आपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट एशियन गेम्स आदि में शुभंकर देखे होंगे पर क्या मतदान जागरूकता का शुभंकर देखा है नहीं ना चलिए हम बताते हैं जिला प्रशासन की नई पहल मतदान जागरूकता के तहत मतदान करना अनिवार्य है का शुभंकर होगा गन्ना
नरसिंहपुर जिला प्रशासन मतदान जागरूकता के लिए नित नए प्रयास कर रहे हैं ताकि जिले के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान में शामिल हो जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि इस बार चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत पहले की अपेक्षा अधिक रहे इसी प्रयासों के चलते जिला प्रशासन मतदान जागरूकता में जिले का नक्शा, 3,50 लाख से अधिक मतदाताओं को अलग-अलग स्थानों पर मतदान के लिए शपथ दिलाना, साइकिल रैली निकालकर मतदान जागरूकता के प्रयास कोई कसर नहीं छोड़ रहे है
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अभय वर्मा, मतदाता जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी आरपी अहिरवार जिला पंचायत सीईओ, एडीएम समीर लकरा ने कल जिले की महत्वपूर्ण फसल गन्ने को शुभंकर (प्रतीक चिन्ह) बनाया है
नरसिंहपुर जिले में लगभग 70000 हेक्टेयर भूमि में गन्ना बोया जाता है जिले का हर आदमी कहीं ना कहीं गन्ने से जुड़ा हुआ है और गन्ने की उन्नत फसल है इसी के चलते गन्ने को मतदान का शुभंकर बनाये जाने बाद जिला सहित प्रदेश मैं शुभंकर की तारीफ हो ही रही है निर्वाचन आयोग ने भी इस शुभंकर जमकर तारीफ की है