आशीष रावत पिपरिया … नवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है पिपरिया नवरात्रि उत्स्व व् दशहरा एक महोत्स्व के रूप में मनाने की परम्परा कई सालो से निरंतर जारी है। इस वर्ष मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावो की वजह से प्रदेश भर में आचार सहिंता लगी है इस लिहाज से प्रशासन ने नवरात्रि में रात 10 बजे तक ही लाऊड स्पीकर चलने की अनुमति दी है। पिपरिया नवरात्रि पर्व को देखने हजारो की संख्या में ग्रामीण छेत्रो से देर रात तक जनता आती है नवरात्री के दिनों में शहर में आधी रात तक जश्न का माहौल बना रहना आम बात है । ऐसे में प्रशासन ने लाउडस्पीकर पर बेन लगा दिया है। वंही शहर के मंगलवारा थाने में हुई बैठक में दुर्गा उत्स्व समितियों ने इसका विरोध किया ।