राजधानी न्यूज़ डेस्क – रतलाम मंडल पर प्लास्टिक के बैन हो जाने के बाद एक नई पहल की जा रही है । इसके अंतर्गत स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल पर खाने के सामान को यात्रियों को हरी पत्तियों से बने दोने में परोसा जा रहा है …
देश में पर्यावरण के लिए प्लास्टिक एक बड़ी समस्या और चुनौती बनती जा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक मुक्ति का आह्वान किया है । प्लास्टिक कचरे से मुक्ति के लिए एक अनोखी योजना गांधी जयंती दो अक्टूबर से शुरू होने जा रही है । इसकी शुरुवात रतलाम मंडल के स्टेशनों के केटरिंग स्टाल से की हो गई है । स्टेशनों के केटरिंग स्टॉल पर खाने के सामान को यात्रियों को हरी पत्तियों से बने दोने में परोसा जा रहा है । इसके साथ ही केले के पत्तों का उपयोग खाने के स्टालों पर किया जा रहा है । जो की लोगो के लिए आकर्षाण का केन्द्र बन गया है । यात्री इस पहल की तारीफ कर रहे हे । पीएम मोदी की साल 2022 तक देश को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने की योजना है । इसकी शुरुआत इस साल 2 अक्टूबर से हो सकती है । प्लास्टिक के जिन प्रोडक्ट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, उनमें प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट, छोटी बोतल, प्लास्टिक स्ट्रा और कुछ टाइप की पैकिंग प्लास्टिक है । यह प्रतिबंध प्लास्टिक की मैन्युफैक्चरिंग के साथ उसके उपयोग और प्लास्टिक प्रोडक्ट के आयात पर होगा ।