नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में भारी बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग ने मप्र के 6 जिलों में रेड एलर्ट जारी किया है …
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों का सम्पर्क बारिश की वजह से टूट गया है । प्रदेश के बरगी तवा बारना बांध फूल हो चुके हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में रेड एलर्ट जारी किया है
इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी ( रेड अलर्ट ) –
नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट ) –
सागर संभाग के जिलों, कटनी, जबलपुर, मंडला, विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, धार, देवास,श्योपुरकलां
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी(येलो अलर्ट)
भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया
नदी-नाले उफान पर, बांधों के गेट खोले
प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, नदी-नाले उफान पर है और बांधों के भी गेट खोले जा चुके है। पिछले चौबीस घंटे की बात करे तो खंडवा जिले में इंदिरा सागर शुक्रवार सुबह 12 गेट और ओमकारेश्वर बांध 15 गेट खोल दिए गए है। यहां पहले 6 गेट खुले हुए थे। गेट की संख्या दोगुना होने से नर्मदा में उफान आ गया है।वनांचल के अंततदरूनी क्षेत्रों में कई गांवों का संपर्क ब्लाक मुख्यालयों से टूट गया है। जिले के सबसे बड़े मोंगरा बराज के 10 गेट खोले जाने से शिवनाथ नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। होशंगाबाद स्थित तवा डेम के 9 गेटों को खोला गया है। बारना बांध के सुबह 7 बजे 8 गेट खोले गए है।वही जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोले गए है।रायसेन जिले के बाड़ी स्थित बारना बांध के सभी आठ खुले गए हैं।इसके अलावा नर्मदा के उफान पर आने से बरेली और उदयपुरा क्षेत्र के भी गांवों में पानी भर गया है।इससे नेशनल हाइवे-12 जयपुर-जबलपुर बंद हो गया।बेगमगंज-गैरतगंज क्षेत्र में कहूला पुल पर पानी आ जाने भोपाल मार्ग बंद हो गया। बैतूल में रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश से जिले भर के नदी-नाले उफान पर हैं। शाहपुर में बाढ़ से नेशनल हाईवे-69 सुबह 6 बजे से बंद है। शाहपुर तहसील ऑफिस के पास नाले पर लगभग 3 फीट पानी आ जाने से मार्ग बंद हो गया। इससे भोपाल-नागपुर संपर्क पूर्ण रूप से टूट चुका है। शाहपुर के मगरडोह, भौरा की बीजासन नदी और धार नदी भी उफान पर होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी है।
पिछले चौबीस घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
Rainfall dt 28.08.2020
(Past 24 hours)
Khajuraho 75.2
Jabalpur 59.2
Guna 38.6
Hoshangabad 54.4
Bhopal 39.7
Pachmarhi 8.0
Betul 26.2
Satna 30.4
Raisen 33.4
Damoh 30.0
Chhindwara 72.2mm
Khandwa 21.0
Khargone 2.2
Nowgaon 2.0
Umaria 19.8
Gwalior trace
Indore 0.7
Ujjain 0.
Shajapur 4.0
Rewa 41.4
Sidhi 17.6
Bhopal city 23.2 mm
Tikamgarh 68.0
Narsinghpur 300.0
Seoni 98.4
Malanjkhand 95.5
Datia 15.2
Mandla 61.0 mm