देवेंद्र साहू बरेली ब्यूरो – रायसेन के बरेली में बाढ़ के पानी में एक गर्भवती महिला भी फंस गयी , वो डिलीवरी के लिए जा रही थी , उसी दौरान बाढ़ में घिर गयी 5 और लोग बाढ़ में फंसे । प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया और महिला सहित सभी लोगों को सही-सलामत निकाल लिया. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया …
रायसेन में बारना डैम का पानी छोड़ने पर गांव में बाढ़ में घिर गई थी । गर्भवती महिला ज्योति ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया । बताया जा रहा है कि वह सोमवार को बाढ़ में घिर गई थी । लेकिन बचाव दल ने उन्हें बाढ़ से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों ने उनकी डिलिवरी कराई । रायसेन जिले में तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बारना डैम लबालब हो गया । डेम से पानी छोड़ा गया । इससे निचले इलाकों में पानी भर गया । जिले के कोटवार गणेश गांव में बाढ़ आ गई और गर्भवती ज्योति सिलावट (26) वहां फंस गई । महिला की डिलिवरी होने वाली थी । परिजनों ने डाॅयल 100 पर फोन किया तो बचाव दल डॉक्टरों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव भी मौके पर पहुंच गए । बचाव दल ने ज्योति को बरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया । बेटा-बेटी और उनकी मां पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। ज्योति को डॉक्टर एवं होमगार्ड दल ने सोमवार को बाढ़ से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया था ।