rajdhani news desk mpcg – मध्य प्रदेश में इस बार सावन सूखा ही बीता है पर भादों लगते ही झमाझम बारिश का दौर प्रदेश भर में जारी है इसी बीच खबर आ रही है कि सतना में पिछले सात घंटे की मूसलाधार बारिश में थानों से लेकर कालोनियों में हालात नाजुक बने हुए हैं …
सतना में 7 घंटे तक लगातार बारिश के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है। जोरदार बारिश से जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। सड़क से लेकर पुलिस स्टेशन तक जलमग्न है। थाने में लगी गाड़ियां डूब गई हैं। सैलाब के बीच बैठ कर थाने में पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं । जिले का नागौद थाना पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। थाना परिसर में मौजूद हवालात में भी पानी घुस गया है। हिरासत में रखे गए लोग कपड़े उतार कर थाने में मौजूद हैं। इसके साथ ही थाने के रिकॉर्ड रूम में रखे हुए महत्वपूर्म कागजात भी भींग गए हैं। थाने में फरियाद लिखाने पहुंच रहे लोग भी घुटने भर पानी में प्रवेश कर आ रहे हैं । थाना परिसर में मौजूद गाड़ियां भी बारिश में डूब गई हैं। बाइक के सिर्फ हैंडल ही नजर आ रहे हैं। बड़ी गाड़ियां आधी डूबी हुई हैं। ऐसे में ड्यूटी के लिए आए पुलिसकर्मियों के लिए मुसीबत की स्थित उत्पन्न हो गई है कि वह घर कैसे लौटेंगे। शहर में रुक-रुककर जोरदार बारिश हो रही है।शहर के कई गली-मोहल्लों ,में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गलियों में कमर भर पानी जमा है। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जिले के इलाकों में स्थिति ज्यादा खराब है । ऐसे में लोग अपने घरों ही कैद हैं । क्योंकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में सैलाब है। प्रशासन भी ज्यादा पानी वाले इलाकों पर नजर बनाये हुए है ।
मौसम विभाग ने भी कहा है कि प्रदेश में फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है कि ऐसे में कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, दमोह, अलीराजपुर, झाबुआ, धार दतिया और भिंड शामिल है।मौसम विभाग का अलर्ट भी सतना में अति भारी बारिश को लेकर है। ऐसे में आने वाले 24 घंटे सतना के लिए काफी अहम है ।