राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर की महिलाओं को मिली बड़ी सौगात , इंदौर में अब एयरपोर्ट से महिला यात्रियों को महिलाओं द्वारा संचालित सखा कैब के रूप में टैक्सी मिल सकेगी । इन टैक्सियों की ड्राइवर भी महिला ही होंगी…..
इंदौर एयरपोर्ट पर महिलाओ के लिए विशेष सुविधा मिलेगी । एयरपोर्ट से महिला यात्रियों को महिलाओं द्वारा संचालित सखा कैब के रूप में टैक्सी मिल सकेगी । इन टैक्सियों की ड्राइवर भी महिला ही होंगी । इंदौर के सांसद शंकर लालवानी एवं इंदौर विमानतल सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने महिला यात्रियों के उपयोग हेतु समाज में वंचित महिलायें जिनको एनजीओ द्वारा ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया । उनके द्वारा संचालित सखा कैब्स का शुभारंभ किया । एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के बाहर अराइवल के सामने से इन्हें हरी झंडी दिखाई गई । फिलहाल सखा कैब में केवल तीन ही वाहन हैं । इनकी संख्या बढ़ाकर 15 की जाएगी । इंदौर मप्र का पहला ऐसा शहर है जहां विशेष तौर पर महिलाओं के लिए कैब महिलाएं ही चलाएंगी । वहीं सखा कैब में केवल महिलाएं या उनका परिवार ही सफर कर सकेगा । इंदौर एयरपोर्ट पर यह कैब सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी । वहीं इसका किराया शुरू के 20 किलोमीटर के लिए 350 रुपए और उसके बाद 10 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से होगा ।