होशंगाबाद  …. नर्मदांचल पत्रकार संघ ने किया गजलकार स्वर्गीय दुष्यंत कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती राजेश्वरी त्यागी को मातृभाषा सम्मान 2018 से सम्मानित

पत्रकारिता की अतिव्यस्त जिंदगी में कुछ पल ऐसे भी आ जाते हैं जो कलम को न सिर्फ हौसला देते हैं साथ ही संजीवनी भी। ऐसा ही गौरवपूर्ण दिन आज रहा। नर्मदांचल पत्रकार संघ की मेजबानी में आज हिंदी दिवस पर महान गजलकार स्वर्गीय दुष्यन्त कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती राजेश्वरी त्यागी ज़ी को मातृभाषा सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। दुष्यंत जी के परिवार के सम्मान में साक्षी बने वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश उपाध्याय जी, डॉ विनोद निगम जी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ श्री सीतासरन शर्मा ने दुष्यन्त जी को क्रांतिकारी साहित्यकार बताया। दुष्यंत जी के बेटे श्री आलोक त्यागी ने कहा कि परिवार को मिले सम्मान से लगता है कि दुष्यंत जी लोगों के दिलों में बसते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि जिम्मेदारी समझती है तो दुष्यंत जी के टूटे हुए घर को ही दुष्यंत जी का संग्रहालय बनाया जाए जिससे कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं होशंगाबाद कलेक्टर सुश्री प्रियंका दास ने कहा कि विकास सिर्फ अधोसंरचना से नहीं बल्कि मानसिक विकास से होता है इसके लिए साहित्य का अहम योगदान होता है। विशेष अतिथि होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद सक्सेना ने दुष्यंत जी के परिवार की मौजूदगी को गौरवपूर्ण पल बताया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि दुष्यंत जी के साहित्य को गलत तरीके से कभी कभी समझा जाता है। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार,समाजसेवी और पत्रकार साथी मौजूद रहे।