शैलेन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मप्र में इन दिनों रेत खदानों पर प्रतिबंध लगा है उसके बाबजूद सीहोर की रेत खदाने अब चोरी छिपे चल रही हैं , रात होते ही रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो जाते हैं …
सीहोर के नसरुल्लागंज के लाडकुई में बीती रात रेत माफियाओं ने दिखाई दबंगाई है । लाडकुई पुलिस चौकी के सामने ही रेत माफियाओं में आपस मे झगड़ा हो गया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा की हवाई फायर तक हो गए । घटना के बाद भी पुलिस चौंकी में मौजूद पुलिस कर्मियों पर कोई फर्क नहीं । बरहाल जब ग्रामीणों ने हवाई फायर की आवाजें सुनी जिसके बाद ग्रामीणों ने रेत माफियाओं को गांव से खदेड़ा ।
क्या कहती है पुलिस – बीती रात पुलिस चौंकी के बाहर झगड़ा होने की सुचना मिली है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है आरोपी कौन थे उनकी पहचान कराई जाएगी । मनोज सिंह थाना प्रभारी नसरुल्लागंज