आशीष रावत…..पिपरिया में सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा रविवार को ग्राम कन्हवार में आम बगीचा में प्रथम विवाह योग्य युवक युवती परिचय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया…..

पिपरिया में सर्व ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन का शुभारंभ ब्राह्मण समाज के बरिष्ट सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। परिचय सम्मेलन में देश के विभिन्न नगरों के 310 फार्म आये थे जिसमें 210 युवक-युवतियों ने भाग लिया।

ब्राह्मण समाज संगठन के पदाधिकारी मोहन शर्मा और अनिल तिवारी ने कहा युवक युवती परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन चुके हैं। परिचय सम्मेलन से योग्य जीवन साथी तो मिलता ही हैं, साथ ही दहेज जैसी कुरीति पर भी अंकुश लगता है। सर्व ब्राम्हण समाज , ब्राह्मण महिला परिषद पिपरिया, ब्राह्मण युवा परिषद पिपरिया द्वारा परिचय सम्मेलन का प्रथम आयोजन कर पुनीत कार्य किया गया कर समाज को मजबूती प्रदान किया।

अखिल सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा इस बार क्षेत्र में प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया । परिचय सम्मेलन के रूप में यह है सच्ची समाज सेवा है। वर्तमान समय इंटरनेट के दौर में आमजन का आपस में मिलना-जुलना बहुत कम हो रहा है। इस कारण विवाह संबंधों में भी दिक्कत रही है। समस्या के समाधान के लिए परिचय समारोह का आयोजित कर क्षेत्र में एक नई शुरुवात हुई है। इस आयोजन से ब्राह्मण समाज में निश्चित ही नई जाग्रति आयेगी।
प. राजा पलिया

यह परिचय सम्मेलन एक समाज सेवा के रूप में हुआ है। सामाजिक वरिष्ठ विप्र जनों के प्रयासों से युवाओं को योग्य जीवन साथी मिलेंगे। परिचय सम्मेलन के आयोजन से ब्राह्मण समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह हुआ है।
प. मनीष पलिया

 

परिचय सम्मेलन ने आज के भागमभाग भरे जीवन में लोगों के लिए अपने बेटे-बेटी के लिए योग्य जीवनसाथी चुनने का काम आसान कर दिया है। विवाह सम्मेलन एक ईश्वरीय कार्य है।
प. पीयूष रावत