सतना डॉक्टर के फॉर्म हॉउस में डकैती
राजधानी – सतना के नामी डॉक्टरों में शामिल राजिव पाठक के फॉर्म हॉउस में डकैती की वारदात हुई है , फॉर्म हॉउस कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा गया और फिर डकैती डाली गई …
सतना शहर के जाने माने डॉक्टर राजीव पाठक के कोलगवा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा मगरेह गांव के फार्म हाउस में डकैती की घटना हुई है । बताया जा रहा है कि बीती रात फार्म हाउस में कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा और लूटपाट की गई आरोपियों की संख्या 4 बताई रही है । घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर आला अधिकारी पहुंचे । पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव व अन्य पुलिस अधिकारी फोरंसिक जांच टीम घटना स्थल का निरीक्छण करने में जुटी । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फॉर्म हॉउस में डकैती में करीब तीन से पांच करोड़ रूपये के नगदी गहने जाने का मामला है ।