होशंगाबाद नहीं नर्मदापुरम कहिये
संजय दुबे – लम्बे अरसे से होशंगाबाद शहर के जनप्रतिनिधि और आम जनता शहर के नाम को लेकर आवाज उठाते आई है , अब कही जाकर होशंगाबाद वासियों की मांग पूरी होने जा रही है …
होशंगाबाद नर्मदा जयंती के दो दिवसीय कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ सेठानी घांट पहुंचे । मुख्यमंत्री ने माँ नर्मदा की पूजन अभिषेक किया । माँ नर्मदा के अभिषेक महाआरती के बाद मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद को कई सौगातें दी । होशंगाबाद वासियों की काफी लम्बे अरसे से शहर के नाम को बदलने की मांग को आज मुख्य मंत्री ने पूरा कर दिया । मुख्य मंत्री ने मंच से होशंगाबाद शहर के नाम को अब नर्मदापुरम करने का एलान किया । सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को होशंगाबाद के नाम को बलकर नर्मदापुरम करने का प्रस्ताव भेजेगी । इसके पूर्व भी होशंगाबाद के नाम को बदलने के प्रयास हुए थे तब शहर का नाम बदलने की केंद्र ने नहीं सुनी तब संभाग का नाम नर्मदापुरम किया गया था । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के गंदे नाले के पानी के लिए स्वीकृत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में हो रही देरी के लिए कलेक्टर को जल्द इसे पूरा करने का आदेश दिया । होशंगाबाद से रेत के अवैध परिवहन पर पुलिस अधिकच्छक को निर्देश देते हुए रेत माफियाओं के वाहन राजसात करने का भी आदेश दिया । मुख्य मंत्री ने शहर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात भी दी ।