राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर में आज कल डर लगने लगा है , कानून व्यवस्था चरमा गई है इंदौर की , दिन दहाड़े एक व्यापारी को भरे बाजार गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया …
इंदौर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । भरे बाजार वारदात को अंजाम देने से भी बदमाश गुरेज नहीं कर रहे हैं । इंदौर की जनता का कानून व्यवस्था पर से भरोसा उठते जा रहा है। शहर में आये दिन घट रही वारदातों ने पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं । इंदौर में पुलिस का खौफ अपराधियों के जहन से उतर गया है जिसकी बानगी देखने को मिली विजय नगर के पास एक व्यापारी को सरे आम हमलावरों ने 5 गोलियां मार कर व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया ।
इंदौर के विजय नगर विजय नगर के सामने जी सच्चानन्द की दुकान से बाहर निकलते समय इंदौर के 2000 करोड़ के आसामी संदीप अग्रवाल को कार से आये अज्ञात आरोपियों ने पांच गोलियां मारी जिससे संदीप की मौत हो गई । सट्टे का बड़ा कारोबारी था संदीप अग्रवाल । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही । संदीप की दिन दहाड़े हत्या से इंदौर की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशाँ लग गए हैं ।