प्रवीण दुबे खडवा ब्यूरो – खंडवा में चौथी कक्षा के बच्चों से प्रधान शिक्षिका ने साफ कराए शौचालय , वीडियो वायरल,बच्चे बोले कि मैडम ने इसके लिए परीक्षा में 5 नंबर ज्यादा देने को कहा है … [rev_slider alias=”small_ad”]
खंडवा जिले के सिहाड़ा गांव की शासकीय प्राथमिक बालक शाला में पिछले एक साल से बच्चाें से शाैचालय की सफाई करवाई जा रही है। स्कूल में स्वीपर नहीं आता । कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा शौचालय की सफाई करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है । जिन बच्चों का वीडियो वायरल हुआ है उनके परिजनों ने प्रधान पाठिका गुलाब सोनी को मामले की शिकायत की । घटना के बाद प्रधान पाठिका दस दिन की छुट्टी पर चली गईं हैं । छात्रों के पालक का अचानक स्कूल में आना हुआ तो उन्होंने बच्चों को शौचालय की सफाई करते देखा । इसके बाद उन्होंने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में बच्चे कहते दिख रहे हैं कि सफाई करने पर मैडम द्वारा परीक्षा में पांच नंबर बढ़ाकर दिए जाते हैं। सभी बच्चे बारी-बारी यह काम करते हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद बच्चों के परिजन और प्रधान पाठिका गुलाब सोनी के बीच विवाद भी हुआ ।
जेएल रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी बोले – अभी तक मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो को देखता हूं। मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]