ग्वालियर शिव की ज्योति गायब

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया से ही बीजेपी को इस बार एक अलग पहचान मिली , प्रदेश की सत्ता तक भाजपा को पहुंचाने में ज्योतिरादित्य सिंधिया का खासा महत्व रहा है , उप चुनाव में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली सीटों पर घमासान मचा हुआ है , वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में भाजपा के पोस्टरों से सिंधिया गायब हैं …

मध्य प्रदेश की राजनीति में उस समय उथल पुथल मच गई थी जब ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था । ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने के साथ उनका कद पार्टी में बढ़ गया था । प्रदेश की शिवराज सरकार में उनके समर्थकों को खासी तबज्जो मिली । अब प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज गया है ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया का खासा प्रभाव है । उपचुनाव में जहाँ एक और ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी ताकत से अपने समर्थकों के लिए चुनाव प्रचार में लगे हैं वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर पूरी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इस उपचुनाव में झोंक दी है । ग्वालियर चंबल संभाग ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ भी कहा जाता है ।

बगैर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी के लिए इस उप चुनाव में ग्वालियर चंबल संभाग में सेंध लगाना मुश्किल है । उसके बाबजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में लग रहे भारतीय जनता पार्टी के पोस्टरों से सिंधिया गायब हैं ।
ग्वालियर में लगे भारतीय जनता पार्टी के पोस्टरों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्छ बी डी शर्मा मुख्य मंत्री शिवराज की तस्वीरें तो नजर आ रही हैं पर ग्वालियर चंबल संभाग के ज्योतिरादित्य सिंधिया इन पोस्टरों से गायब हैं ।

ऐसा नहीं कि भारतीय जनता पार्टी में इसके पहले ऐसा नहीं हुआ कुछ दिन पूर्व ही जब प्रदेश भाजपा कार्यालय से चुनावी रथों को ह्री झंडी शिवराज सिंह चौहान और बी डी शर्मा ने दिखाई थी तब भी इन प्रचार रथों में ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीरें नहीं थी एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगैर फोटो के लगे पोस्टरों की चर्चा ग्वालियर शहर के गलियारों में सुनाई दे रही है । कहीं ऐसा न हो कि इन गलतियों का खामियाजा पार्टी को उपचुनाव में उठाना पड़े ।

वही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को एक बार फिर कटाक्छ करने का मौका बैठे बिठाये दे दिया है ।

मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324