राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टेण्ड पर आज सुबह खड़ी बसों में आग लग गई , बस स्टेण्ड पर खड़ी सात बसें कुछ ही पलों में धु धु कर जल गई , बस ऑपरेटरों ने आशंका जताई है कि ये हादसा नहीं …
उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड में गुरुवार सुबह खड़ी हुई बसों में भीषण आग लग गई । आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आधा किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी । आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मोके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया ।आग इतनी अधिक फेल चुकी थी कि बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी । लॉक डाउन के कारण नानाखेड़ा बस स्टैंड में कई बसे लंबे समय से खड़ी हुई थी। एक के बाद एक बस आग पकड़ती गई । फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है । जिस जगह बसें खड़ी थी वहां से पुलिस थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। एक साथ इतनी बसों में आग लगने का मामला संदिग्ध माना जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही एफएसएल अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की । आरंभिक जांच में आग लगने का मामला संदिग्ध पाया गया है जिस समय आग लगी थी उस समय बारिश हो रही थी । सभी बसें एक ही बस मालिक की बताई जा रही है ।