कटनी में भ्र्ष्टाचार की पोल खोलता श्मशानघाट
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के एक गांव इटोली में श्मशान घाट के लिए सिर्फ जगह निर्धारित है सुविधाएं कुछ भी नहीं है , यहां बारिश में त्रिपाल और पन्नी ढंककर शव का अंतिम संस्कार किया जाता है ….
कटनी जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीर वायरल हुई है । ढीमरखेड़ा तहसील के एक गांव इटोली में श्मशान घाट में शव का त्रिपाल और पन्नी ढंककर अंतिम संस्कार किया गया है। श्मशान घाट तक ना ही कोई पहुंच मार्ग है और न ही अंत्येष्टि भवन शेड का निर्माण हुआ है। ताजा तस्वीरें आज की है जहां गांव के ही एक परिवार में मृत्यु होने पर श्मशान घाट ले जाते वक्त लोगों को कीचड़, गंदगी और दूसरी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। श्मशान घाट में बारिश से बचने के लिए कोई शेड न होने के कारण बारिश में त्रिपाल और पन्नी का सहारा लेकर अंत्येष्टि करना पड़ा।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि शासन के द्वारा पंचायत को श्मशान घाट एवं रोड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुई थी जिसको सिर्फ कागजों में बना दिया गया है एवं शेष राशि पंचायतकर्मियों द्वारा हड़प ली गई है। गांव वालों ने जिला प्रशासन से श्मशान घाट और रोड बनाने की मांग की है। वही आज की घटना ने ग्राम पचायतों में भरस्टाचार की पोल खोलकर रख दी है। कटनी जिले की एक ग्राम पंचायत के जब ये हाल हैं तो जिले में अन्य पंचायतों में क्या हाल होगा । आम जनता की मुलभुत सुविधाओं को अगर प्रशासन मुहैया नहीं करा पा रहा तो ऐसे में मप्र को स्वर्णिम मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री जी के सपने का कोई मतलब नहीं रह जाता।