के के दुबे शिवपुरी पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व् वर्तमान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कर्मचारियों के साथ की मारपीट
शिवपुरी में आज पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब यहां से गुजर रही भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की कार को टोलकर्मियों ने टोल चुकाने के लिए रोक लिया । पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के साथ गाड़ियों का काफिला था और इस काफिले को टोलकर्मियों ने न सिर्फ रोका बल्कि इन्हें टोल चुकाने के लिए मजबूर भी किया । इसी बात को लेकर टोलकर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच जमकर मुंहबाद और मारपीट हो गई। यह पूरी घटना टोलप्लाजा पर लगे सीसीटीव्ही कैमरों में कैद हो गई । वायरल हो रहे वीडियो में सांसद जी टोल कर्मचारियों से मारपीट करते साफ नजर आ रहे है । हालांकि इस मामले की किसी भी तरह की कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। चौहान आज 9 अक्टूबर को शिवपुरी आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम का जायजा लेने शिवपुरी आए हुए थे । नंदकुमार सिंह चौहान ने कर्मचारी को टोल प्लाजा के दफ्तर में ले जाकर भी पीटा,कर्मचारी उनसे माफी मांगता भी दिखाई दे रहा है । चल चरित्र की बात करने वाली भाजपा इन दिनों अपने ही जनप्रतिन्धियों की वजह से मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है।
वंही टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि नेताजी शायद सांसद थे,उन्होंने स्वयं दफ्तर में घुस कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की।सांसद के गार्डों ने भी पिटाई की है।एक कर्मचारी को खून भी निकाला है । अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।हालांकि यह टोल प्लाजा जब से खुला है,तभी से स्थानीय लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है।