शिवराज भैया स्कूल की फीस कम करवा दो
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज महिलाओं ने स्कूलों की मनमानी फीस की शिकायत की …
इंदौर की सड़कों से आज जैसे ही सीएम का काफिला गुजरने वाला था तभी कुछ महिलाएं सड़क पर आ गई। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सड़क से दूर करने की कोशिश की ये देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने महिलाओं को देखकर अपना वाहन रुकवाया और उनकी बात सुनी। महिलाओं ने सीएम से बातचीत के दौरान एक निजी स्कूल की ओर से ली जा रही मनमानी फीस की जानकारी उन्हें दी। सीएम बड़े इत्मीनान से महिलाओं की बात सुनी । महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह प्राइवेट स्कूल के संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं और उनकी बात ना मानने पर बच्चों को स्कूल से निकाल देने की धमकी देते हैं। बरहाल मुख्य मंत्री से महिलाओं को सिर्फ आश्वाशन मिला है अब देखना है कि मप्र के मुख्यमंत्री इस पर क्या कार्यवाही करते हैं। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मसले पर जनहित याचिका में संशोधन की मांग मंजूर कर ली है। इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई का बिंदु भी फीस वाले मामले के साथ शामिल करके सुना जाएगा ।