शिवराज जी आपको डर नहीं लगता क्या ?
संजय दुबे – मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 22 बागी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा देकर आज बीजेपी का दमन थाम लिया , बेंगलुरु से दिल्ली दिल्ली से भोपाल पहुंचे इन पूर्व विधायकों को आज प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टी पार्टी दी , एक तरफ जहा देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया की सबसे बड़ी महामारी बने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू का आह्वाहन कर रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में उन्ही की पार्टी के नेता इस बड़ी महामारी से अनजान बन टी पार्टी कर रहे हैं …
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना का कोई खतरा नहीं दिख रहा । पूर्व मुख्य मंत्री को न अपनी चिंता हैं न किसी और की । शिवराज सिंह चौहान ने आज वो किया जिसका खामियाजा उनके सगथ अन्य लोगो को भी उठाना पड़ सकता है । देश भर में महामारी बने कोरोना का आतंक कम नहीं हो रहा रोज नए केस सामने आ रहे है जिन्हे देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जनता कर्फ्यू लगाकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास रहे हैं व्ही उनकी ही पार्टी के लोग इस संक्रमित बीमारी को हल्के में ले रहे हैं । कांग्रेस से बगावत कर 22 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन दिल्ली में थाम लिया जिनके मध्य प्रदेश आगमन पर मध्य रपदेश के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टी पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए 22 पूर्व विधायकों के आलावा नेता प्रतिपक्छ गोपाल भार्गव भाजपा प्रदेशाध्यक्छ बी डी शर्मा पूर्व मंत्री राम पाल सिंह सहित प्रदेश भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे । एक तरफ जहा प्रधान मंत्री सार्वजनिक आयोजनों से अपने आपको बचने का आह्वहन कर रहे हैं व्ही इस टी पार्टी में 100 के करीब भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे । कोरोना का खतरा इस समय पुरे देश पर मंडरा रहा है ऐसे समय सार्वजनिक आयोजन करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये जग जाहिर है आज की टी पार्टी में आये लोगों में से अगर एक भी इस संक्रमित वायरस की चपेट में हुआ तो अन्य लोगों को इन्फेक्टेड होना पड़ सकता है। पूर्व मुख्य मंत्री द्वारा इस पार्टी काआयोजन ऐसे समय करना कितना उचित है क्या ? प्रदेश के लोकप्रिय नेता शिवराज सिंह को अपनी जान की परवाह नहीं क्या ? पार्टी में आये सभी लोग इस संक्रमित बीमारी से इन्फेक्टेड नहीं नहीं ? क्या ऐसे समय इस पार्टी को नहीं करना था ?