मिथ्या को तोड़ेंगे या चले जायेंगे शिवराज
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – कालों के काल बाबा महाकाल की नगरी को लेकर एक किवदंती है कि उज्जैन में कोई राजा महाराजा या मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम नहीं करते , क्योंकि यहां सिर्फ एक राजाधिराज हैं वो हैं महाकाल …
उज्जैन में भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्छण वर्ग हो रहा है । आज से इस प्रशिक्छण वर्ग की शुरुवात हो चुकी है । इस प्रशिक्छण में प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सरीक हो रहे हैं । उज्जैन को कालो के काल बाबा महाकाल जिन्हे राजाधिराज भी कहा जाता है बाबा महाकाल की नगरी में आज तक कोई भी राजा महाराज या मुख्यमंत्री रात नहीं रुकते । कहा जाता है उज्जैन में सिर्फ एक राजाधिराज हैं वो हैं बाबा महाकाल इनके होते हुए कोई और राजा महाराजा इस नगरी में नहीं रुक सकता । जब जब ऐसी स्थिति बनी है कि किसी राजा ने या मुख्यमंत्री ने यह रात्रि विश्राम किया है समय पर शहर नही छोड़ा उनकी सत्ता डगमगा गई है या किसी प्रकार का अकाल आ गया है यही सब चीजों से बचने के लिए मुख्यमंत्री और राजा महाराजा शहर में विश्राम नही करते है ।
आज से शुरू हो रहे भाजपा विधायकों के प्रशिक्छण शिविर में मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो रहे है । बाबा महाकाल की नगरी में चलने वाले इस प्रशिक्छण शिविर में मुख्यमंत्री के आने से ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या शिवराज इस किवदंती को तोड़ पाएंगे या रात में उज्जैन छोड़ कही और रुकेंगे । वहीँ मुख्य मंत्री के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस शिविर में सिरकत करेंगे क्या वो भी उज्जैन से रात होते चले जायेंगे या रुकेंगे ।