आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व् भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्छ शिवराज सिंह ने आज लोक सभा चुनाव के प्रचार का बिगुल होशंगाबाद नरसिंगपुर संसदीय छेत्र में पिपरिया से किया …
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का श्री गणेश आज शिवराज सिंह की सभा से हो गया । कल ही दोनों ही पार्टी काँग्रेस और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है । भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद उदय प्रताप सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है । पिपरिया के पुरानी गल्ला मंडी के प्रांगण में आयोजित सभा मे शिवराज सिंह ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला । शिवराज सिंह ने कहा भाजपा और NDA की और से मोदी जी हमारे सेनापति है । लेकिन विपक्षी पार्टिया बिना सेनापति के ही चुनावी रण में उतर गई है । मोदी सरकार ने जो देश मे विकास कार्य किये है उसी आधार पर हम जनता से वोट मांग रहे है । आज जो भी देश मे ईमानदारी से काम कर रहे है वो सब चौकीदार है । लेकिन कांग्रेस और उनके नेता चौकीदार को ही चौर कह रहे है । भारत के एयर स्ट्राइक पर जहाँ हर भारतवासी गर्व कर रहा है। वही कांग्रेसी नेता इस मामले पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यही नही रुके उन्होंने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लूली लंगड़ी सरकार क्या पता कितने दिन चले । किसानों को 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ करने के नाम पर छला गया । भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार और उनके नेता बदले की भावना से परेशान कर रहे है। प्रदेश सरकार ने किसानों से किये हुए वादे पूरे नही किये हमारे कार्यकर्ताओ को परेशान करना बंद नही किया तो हम कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे । वंही छेत्र की जनता से शिवराज ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राव उदय प्रताप सिंह को विजय बनाने की अपील की । आम सभा में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ छेत्र की जनता मौजूद रही । [rev_slider alias=”home-adv”]